प्रधानमंत्री से संवाद कर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित,कहा-राष्ट्र निर्माण में देंगे योगदान
-चुनावी रण में पार्टी के सेनापति से मिले विजय मंत्र को जमीन पर उतारने का लिया संकल्प
-कड़ाके की ठंड में मोदी के प्रति दिखा उत्साह
वाराणसी,18 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वर्चुअल संवाद कर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह आसमान छू रहा है। मंगलवार को सियासी रण में प्रधानमंत्री से मिले वर्चुअल ‘जीत के मंत्र’ को बूथ पर उतारने के लिए पूरी काशी इकाई संकल्पित है। प्रधानमंत्री ने वाराणसी के आठों विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बूथ अध्यक्षों से नमो ऐप के जरिये संवाद कर आठ बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली।
संवाद में प्रधानमंत्री ने काशी का विकास,कोविड के प्रति जागरूकता अभियान,महिला सशक्तिकरण,विकास योजनाओं से लोगों के जीवन में आये बदलाव,पार्टी में आर्थिक योगदान,पार्टी से दिली जुड़ाव और चुनाव में एक-एक मत के महत्व पर बातचीत की।
प्रधानमंत्री के संवाद से उत्साहित भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव ने ट्वीट कर कहा कि नमो एप के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने इसके लिये प्रधानमंत्रत्री का आभार जताया। श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से हम बेहतर कार्यकर्ता बन राष्ट्र निर्माण के कार्य को और मजबूती से कर सकेंगे।
रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय तथा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने भी नमो ऐप पर प्रधानमंत्री का संवाद सुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दक्षिणी विधानसभा के दीनदयाल मंडल से बूथ अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत,कैंट विधानसभा के महामना मंडल की बूथ अध्यक्ष सीमा कुमारी,रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल से बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल,सेवापुरी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष नारायण प्रजापति,पिंडरा विधानसभा के बूथ नंबर 242 के बूथ अध्यक्ष अखिलेश दुबे, चिरईगांव विधानसभा के शिवपुर मंडल से 156 नंबर बूथ अध्यक्ष मिथुन कुमार,अजगरा विधानसभा के हरहुआ मंडल के बूथ नंबर 63 के अध्यक्ष शिवजतन से संवाद किया।
पार्टी के आईटी संयोजक कुणाल पांडेय टीम के साथ महानगर के कुल 1233 बूथों पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के संवाद को सुना और इसमें शामिल रहे।