प्रधानमंत्री ने सात साल पहले जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया: योगी आदित्यनाथ

0

वाराणसी,23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 13 दिसम्बर को अद्भुत चमत्कार कर दिया, जिसका वर्षों से काशी को इंतजार था। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम आज भव्य रूप में दिख रहा है और पूरी दुनिया उसकी भव्यता को निहार रही है। प्रधानमंत्री ने काशी को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए आज से साढ़े सात वर्ष पहले कही थी। आज उन्होंने विकास के साथ सांस्कृतिक और आध्यत्मिक दृष्टि से भी उत्तर प्रदेश को विशिष्ट पहचान दिलाई है।

फूलपुर पिंडरा के करखियांव में आयोजित जनसभा में आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत कर मुख्यमंत्री ने वाराणसी को 2100 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात मिलने पर आभार भी जताया। इस दौरान जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के दूध से कमाया बोनस भी उन्हें वापस मिलने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने काशी को वो उपहार दिया है, जिसकी इसे सालों से जरूरत थी पर बेहतर विजन न होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया था। आज प्रधानमंत्री ने अपना सपना भी पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने आज से सात साल पहले जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए काशी को पूरे विश्व में पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यूपी के बीस लाख परिवारों को प्रधानमंत्री के हाथों उनके घर का स्वामित्व मिला है। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन की शुरुआत भारत माता की जय और गंगा माता के जयकारे,हर-हर महादेव से किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *