प्रधानमंत्री को सुनने के लिए किसान और भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित, जनसभा स्थल पर रौनक
सुबह 09 बजे से ही कार्यकर्ता करखियांव पहुंचने लगे, मोदी-मोदी की गूंज
वाराणसी,23 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसम्बर माह में महज 9 दिन के अंतराल में दूसरी बार गुरूवार दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करने और उन्हें सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ता, किसान, नागरिक पिंडरा करखियांव स्थित जनसभा स्थल पर सुबह 09 बजे से ही शहर से रवाना हो रहे है। विभिन्न निजी साधनों से करखियांव के लिए निकले उत्साहित कार्यकर्ता पूरे राह हर-हर महादेव, वंदेमातरम, भारत माता की जय, मोदी-मोदी के नारेबाजी के साथ पार्टी का झंडा लहराते चल रहे है। पूर्वांह 11 बजे तक जनसभा स्थल आधा भर गया। कार्यकर्ताओं और नागरिकों के आने का क्रम बना हुआ है।
बताते चलें कि, करखियांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभान्वित चुनिंदा लाभार्थियों से संवाद कर सकते है। इनमें नगवा लंका के राजेश जायसवाल, सजोई के आनंद कुमार मौर्य, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से लाभान्वित सरायनंदन खोजवा के अमित कुमार राय, कैटामेंट के सचिन भट्ट, पीएम स्वनिधि से लाभान्वित सारनाथ के सुभाष भारद्वाज, कबीरनगर के अजय मौर्या, सिंहपुर सारनाथ के रामचंद्र प्रजापति व शीला देवी, ओडीओपी से लाभान्वित गुरुधाम कालोनी की अभिलाषा पोद्दार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से आच्छादित चांदपुर के सीताराम यादव, बजरडीहा के शरीब जमाल लाली व स्टैंडअप योजना से लाभान्वित महमूरगंज की वंदमा लख्मनी है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से लाभान्वित काजीपुरा की सावित्री गुप्ता, लालपुर निवासी छन्नू लाल कन्नौजिया, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से लाभान्वित जमालपुर निवासी मीरा चौहान, पश्चिमपुर की प्रीती, लहरतारा की सुनीता देवी, पहलीपट्टी की साजिदा बेगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभान्वित अर्जुनपुर की अमृता व हाथी की सोनी, शहरी आवास योजना से लाभान्वित सिंहपुर की शशिकला देवी व पहडिय़ा की मुन्नी देवी है। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री की सभा में एक लाख से अधिक लोग जुटेंगे। इसमें किसान अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आ रहे है। प्रधानमंत्री का जनसभा स्थल सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं। सभा स्थल में किसी को भी काले कपड़े पहन कर नहीं जाने दिया जाएगा।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल करेंगे स्वागत
दिल्ली से प्रधानमंत्री का विशेष विमान जैसे ही बाबतपुर एयरपोर्ट के विमानतल पर उतरेगा। वहां पहले से मौजूद प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को दिल्ली विदा करने के लिए भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।