प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जाते फिशरमैन कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार

0

मुजफ्फरनगर, 2 जनवरी ( हि.स.)। : धनगर समाज को एस.सी. आरक्षण दिलाने सहित कई मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के लिए मेरठ रवाना हो रहे फिशरमैन कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कश्यप को समर्थकों सहित पुलिस ने जी.आइ.सी. मैदान से गिरफ्तार कर लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेरठ के सलावा में 2 जनवरी को मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के मद्देनजर आंदोलनकारी संगठनों को लेकर पुलिस अलर्ट जारी किया था। धनगर समाज को एस.सी. जाति का दर्जा देकर आरक्षण का लाभ देने के लिए कई माह तक कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने वाले फिशरमैन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कश्यप तथा उनके समर्थकों के बारे में पुलिस ने आशंका जताई थी कि वह अपनी मांगों के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने मेरठ के लिए रवाना हो सकते हैं। जिसके दृष्टिगत रविवार को सुबह से ही पुलिस ने कलक्ट्रेट तथा आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया था। पुलिस-प्रशासन के पास जैसे ही फिशरमैन कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं के मेरठ के लिए रवाना होने की खबर पहुंची तो प्रशासन चौकन्ना हो गया और अपरान्ह लगभग 12:30 पर जैसे ही फिशरमैन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कश्यप के समर्थकों सहित मेरठ के लिए रवाना होने की जानकारी मिली तो पुलिस जीआइसी मैदान की ओर दौड़ पड़ी। पुलिस ने देवेन्द्र कश्यप तथा अन्य समर्थकों को जीआइसी मैदान से गिरफ्तार कर लिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *