प्रतिनिधित्व देने के लिए वायनाड से लड़ रहा हूं चुनाव: राहुल गांधी
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में दक्षिण भारत उपेक्षित महसूस कर रहा है। कांग्रेस पार्टी देश के किसी राज्य, क्षेत्र, प्रांत की उपेक्षा नहीं करती। दक्षिण भारत के लोगों की मांग थी कि वे वहां से चुनाव लड़ें। इसी के चलते उन्होंने वायनाड सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
मंगलवार को राहुल ने कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी सीट को एक विशेष समुदाय बहुल बताने का प्रधानमंत्री का बयान असल मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला है। उनके द्वारा बार-बार हिन्दू की बात करना भी इसी क्रम का हिस्सा है। यहां सभी हिन्दू हैं, हिन्दुओं को रोजगार की जरूरत है।
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को असल में रोजगार, किसान और गरीबी पर बात करनी चाहिए। इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री के पास कहने को कुछ नहीं है। कांग्रेस इन्हीं बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देगी।