पूरे भारत में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आयी: उमा भारती
कुम्भ नगरी (प्रयागराज), 16 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से पूरे भारत में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आयी है और लोग स्वयं अपने आसपास स्वच्छता के प्रति सजग हुए हैं। इसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान चलाकर प्रदेश को स्वच्छ बनाने का काम किया है।
उक्त बातें केन्द्रीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय उमा भारती ने कुम्भ मेले के सेक्टर चार में स्वच्छाग्रहियों के सम्मेलन में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में 1500 स्वच्छाग्रही हैं जो 20 जिलों से आये हुए हैं। वे यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को लगातार साफ-सफाई के विषय में बता रहे हैं। उन्होंने मेले को स्वच्छ बनाने में स्वच्छाग्रहियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने भारत को स्वच्छ बनाने का जो सपना देखा था आज उनका यह सपना साकार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के आत्म सम्मान का ध्यान रखा है। आज उनके नेतृत्व में पूरा देश में खुले में शौच से मुक्त हो रहा है, इसमें सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को हो रहा है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वच्छाग्रहियों के कारण यहां आये हुए श्रद्धालु मेले में साफ-सफाई का अनुभव करके खुशी का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जो स्वच्छ भारत का नारा दिया था वह आज आंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में यह सबसे महत्वपूर्ण आंदोलन है।
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि स्वच्छाग्रहियेां के रूप में आप लोगों का कार्य सराहनीय है। आज पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता का माहौल बन रहा है। इसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री को जाता है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से लोगों में सफाई के प्रति झिझक खत्म हो रही है आज सारा देश एकजुट होकर भारत को स्वच्छ बनाने में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। श्रद्धालु संतुष्ट होकर प्रयागराज से वापस लौटे यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रयागराज सुहास एल.वाई, मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन के साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।