पीएम मोदी ने देश का पहला मल्टी माडल टर्मिनल राष्ट्र को किया समर्पित
वाराणसी, 12 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रामनगर राल्हूपुर में बने देश के पहले मल्टी माडल टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित कर दिया। इसी के साथ देश में जल परिवहन क्षेत्र में एक नये युग की शुरुआत हो गई। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आये प्रधानमंत्री ने लगभग 206 करोड़ की लागत से बने बंदरगाह पर बने विशेष मंच से टर्मिनल का लोकार्पण किया। हल्दिया वाराणसी जलमार्ग-1 के रास्ते निजी कम्पनी के उत्पाद को लेकर कोलकाता से आये जलपोत आरएन टैंगोर की पीएम ने अगवानी की और इसके बाद हेलमेट पहन कर रिमोट का बटन दबाकर कंटेनर को उठाने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद जलपोत पर लदे एक कंटेनर को विशेषज्ञ ने क्रेन से उठाकर जेट्टी पर रखा। इसी के साथ देश में पहली बार किसी नदी में कंटेनर कार्गो सेवा भी शुरू हो गई।
प्रधानमंत्री ने यहां लगभग 35 मिनट रूककर मंच से लगभग 52 सेकेन्ड का प्रजेन्टेशन भी देखा जिसमें वाराणसी से हल्दिया राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के साथ अन्य जलमार्गों से इसके जुड़ाव (कनेक्टविटी) की जानकरी दी गई। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इसके पूर्व प्रधानमंत्री का हेलिकाप्टर कड़ी सुरक्षा के बीच बंदरगाह के जेटी पर उतरा। यहां प्रधानमंत्री का स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। प्रधानमंत्री रेड कारपेट पर चल कर बंदरगाह पर बने मंच पर पहुंचे। मंच पर बैठने के पहले प्रधानमंत्री ने बंदरगाह के विकास और फ्रेट विलेज के माडल को भी देखा। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भविष्य की योजनाएं प्रधानमंत्री को समझाते रहे। प्रधानमंत्री ने पूरे माडल को ध्यान पूर्वक देखा और लगातार केन्द्रीय मंत्री से पूछते रहे।