पीएम मोदी ने एम्स जाकर वाजपेयी का हालचाल जाना

0

नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इससे पहले संस्थान के निदेशक के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी दी।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने एम्स जाकर वाजपेयी का हालचाल जाना।
उल्लेखनीय है कि वाजपेयी पिछले एक महीने से एम्स में भर्ती हैं। उन्हें यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारी है। बुधवार सुबह से ही उनकी तबीयत नाजुक बताई जा रही है। एम्स के अनुभवी डाक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है। हालांकि एम्स प्रशासन की ओर से उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बताई जा रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *