पाक नागरिक को अटारी बॉर्डर पहुंचाने रवाना हुए अधिकारी
फिरोजाबाद, 12 मई (हि.स.)। जिला जेल में तीन साल की सजा पूरी कर चुके एक पाकिस्तानी नागरिक को आज रिहा कर दिया गया।जिले की अभिूसचना ईकाई और पुलिस के अधिकारी रविवार को उसे वापस पाकिस्तान भेजने के लिए अटारी बॉर्डर रवाना हो गए हैं।
पाकिस्तान के सिंध राज्य के कराची फकीर कालोनी के क्यूआरटी 305 निवासी 29 वर्षीय इरशाद 11 नवम्बर 2015 को थाना रसूलपुर के मोहल्ला शीतल खां में निवास कर रहे अपने रिश्तेदार शरीफ गफूर के यहां आया था। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद अभिसूचना इकाई ने उसे पाकिस्तान भेजने के प्रयास किये लेकिन जब वह वापस पाकिस्तान नहीं गया तो अभिूचना इकाई और थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। न्यायालय ने पाकिस्तानी नागरिक को दोषी पाते हुये उसे तीन साल की सजा सुनाई। इरशाद तीन साल की सजा पूरी करने के बाद जब जेल से रिहा हुआ तो अभिसूचना इकाई और पुलिस ने उसे वापस पाकिस्तान भेजने के लिये सारे कागजात पूरे किये। सभी कार्यवाही पूरी होने पर रविवार को अभिूचना इकाई और पुलिस ने इरशाद का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया और उसे पाकिस्तान पहुंचाने के लिये अटारी बॉर्डर के लिये रवाना हो गए।
अभिसूचना इकाई के निरीक्षक रघुराज सिंह मीणा ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक इरशाद को पाकिस्तान भेजने के लिये टीम के साथ आज अटारी बॉर्डर भेजा गया है।