पाकिस्तानी आतंकी बढ़ा रहे दोनों देशों में तनाव : जनरल वोटेल
वाशिंगटन, 07 फरवरी (हि.स.)| अमेरिका की सेंट्रल कमान के कमांडर जनरल जोसेफ वोटेल ने कहा है कि पाकिस्तान का रवैया अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व के लिए हतोत्साहित करने वाला रहा है। अमेरिकी कांग्रेस के ऊपरी सदन सीनेट के सैन्य बल सेवा समिति में जनरल वोटेल ने प्रेषित अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बेशक पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और तालिबान के बीच वार्ता कराने में सकारात्मक कदम उठाए हैं लेकिन वह अपने मिलिटेंट को निष्क्रिय करने में विफल सिद्ध हो रहा है। उनका कहना था कि पाकिस्तान का रूख रचनात्मक होता तो दक्षिण एशिया में शांति और स्थायित्व के लिए बहुत कुछ किया जा सकता था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तानी मिलिटेंट अफगानिस्तान की शांति और स्थायित्व में बाधक होने के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान के बीच भी तनाव का कारण बने हुए हुए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने विधि निर्माताओं से कहा कि पाकिस्तान के व्यवहार में रचनात्मक परिवर्तन लाए जाने की जरूरत है। जनरल वोटेल ने कहा कि तालिबान मिलिटेंट की गिरफ्तारी करने से बचता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सन 2001 के बाद अफगान तालिबान पहले से ज़्यादा शक्तिशाली हो गया है।