पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल पर हमला
पटना , 12 मई ( हि.स.).बिहार के पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद तथा उम्मीदवार संजय जायसवाल पर कुछ असामाजित तत्वों तथा उपद्रवियों ने नरकटिया के इलाके में रविवार को दोपहर बाद हमला कर दिया . संजय जायसवाल ने दूरभाष पर बताया कि नरकटिया के बिन्द टोले के मतदाताओं को कुछ असामाजिक तत्वों ने मार पीट कर भगा दिया और उन्हें वोट नहीं डालने दिया।इस सूचना पर उन्होंने बिन्द टोला जा कर लोगों को भयमुक्त हो कर मतदान में हिस्सा लेने को कहा | उन्होंने कहा कि बिन्द टोला के निकट मतदान संख्या – 162 – 163 पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों से इसकी जानकारी लेने के क्रम में हजारों की संख्या में लाठी डंडे से लैस एक समुदाय विशेष के लोगों ने जानलेवा हमला के उद्देश्य से उन्हें घेर लिया. उन्होंने कहा कि उनके निजी सुरक्षाकर्मियों ने उनकी जान बचाई . संजय जायसवाल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पर उनका फोन नहीं उठाने का भी आरोप लगाया . इस बीच राज्य के अपर निर्वाची अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग गंभीरता इस घटना को देख रहा है . उन्होंने बताया कि संजय जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित हैं. पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से अपनी बातचीत का हवाला दते हुए उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. कुछ मतदाताओं को भयभीत कर और उन्हें मार पीट कर भगा दिए जाने तथा वोट नहीं देने देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं के लिए मतदान करने की व्यवस्था की गई है और मतदान समाप्त होने में अभी पर्याप्त समय है . मतदाताओं को भयभीत किये जाने और मतदान बाधित होने पर उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने से मतदाओं के बीच सम्भवतः कुछ गलतफहमी हुई कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है. इस बीच पश्चिम चंपारण से प्राप्त आधिकारिक सूचना के अनुसार घटना स्थल और सम्बन्धित बूथों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उपद्रवियों को घटना स्थल से भगा दिया गया है और उनके खिलाफ कार्र्वायी की जा रही है . संजय जायसवाल फिलहाल सुरक्षा घेरे में हैं.
. हिन्दुस्थान समाचार / रजनी /विभाकर
Submitted By: Rajni Shankar Edited By: Sunil Kumar Saxena Published By: Anil Vibhakar at May 12 2019 5:50PM