पटना हाईकोर्ट ने राज्य के सभी अस्पतालों के रख-रखाव पर सरकार से मांगा जवाब
पटना, 01 मई (हि.स.)। पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पटना के पीएमसीएच अस्पताल समेत राज्य के लगभग 66 सौ सरकारी अस्पतालों में रख-रखाव के मामले में सुनवाई करते हुए 24 जून तक जवाब मांगा है।
जस्टिस ज्योति शरण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की ओर से दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को यह निर्देश दिया। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया था कि राज्य सरकार ने इन अस्पतालों के रख-रखाव के लिए बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन का गठन किया है, लेकिन इस संस्था ने इस काम को करने में अपने हाथ खड़े कर दिये हैं। इसे लेकर कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब करते हुए यह बताने को कहा कि अब इन सरकारी अस्पतालों के रख-रखाव की व्यवस्था कैसे होगी। कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई की तिथि 24 जून निर्धारित की है।