पंचायत स्तरीय ग्रामसभा में कोविड टीकाकरण अभियान

0

किशनगंज, 15 फरवरी (हि.स.)।बिहार राज्य स्वास्थ्य सचिव के दिशा-निर्देश के आलोक में मंगलवार से किशनगंज जिले विभिन्न सात प्रखंड में पंचायत भवन में ग्राम सभा आयोजित कर किशोर – किशोरी एवं 18प्लस के बंचितो सहित बुस्टर डोज लेनेवाले योग्य व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण अभियान जारी किया गया है।कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर पंचायत भवन में स्थानीय मुखिया पिन्टु चौधरी के उपस्थित में आयोजित वार्ड सभा में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया ।

मामले में सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर ने बताया कि विभागीय निर्देश का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि समुदाय स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान को सुदृढ बनाने के लिये 14 से 19 फरवरी तक वार्डवार आम सभा का आयोजन किया जाना है। नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि संबंधित वार्ड में निर्धारित कार्य योजना के तहत संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में सभा आयोजित कराते हुए बैठक के दिन ही एक टीकाकरण दल के सहयोग से कम से कम दो आंगनबाड़ी केंद्रों टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ।जिले में कुल 240 ए एन एम् एवं 207 वेरिफायर की मदद से वार्ड सभा एवं आम सभा में उपस्थित टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है।

सीएस ने बताया की जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश के मुताबिक 15 से 18 साल के किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने का काम करेंगी। इस क्रम में 60 साल या इससे अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को टीका के प्रीकॉशन डोज से आच्छादित किया जायेगा। सीएस ने बताया कि जिले भर में 12 से 15 वर्ष के बच्चों का भी सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, डीएम के आदेशानुसार एक कमिटी का गठन होना है जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एमओआईसी ,सीडीपीओ, बीपीआरओ ,बीपीएम एवं बीसीएम रहेंगे आम सभा में 60 वर्ष से ऊपर एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के बच्चे को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। सेशन साइट का निर्धारण एवं टीकाकरण से संबंधित सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *