न्यू यॉर्क की जेल में कोरोनोवायरस के 38 पॉजिटिव केस
नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। न्यू यॉर्क की जेल में कोरोनोवायरस के 38 पॉजिटिव केस के मामले सामने आये है। न्यूयॉर्क सिटी में लगभग 38 लोगों का परीक्षण किया गया था। न्यूयॉर्क के जेल के आपराधिक न्याय अध्यक्ष जैकलीन शर्मन ने जेल की व्यवस्था को संकट में बताया।
जैकलीन ने कहा कि अंतिम सप्ताह में, बोर्ड के सदस्यों को पता चला कि 12 सुधार विभाग के कर्मचारी, पांच सुधार स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारी, और रिकर्स और शहर की जेलों में 21 लोगों ने कोरोनोवायरस के पॉजिटिव मामले सामने आये है ।
अध्यक्ष ने कहा कि जेल में लगभग 58 अन्य लोगों की निगरानी की जा रही है। “यह संभावना है कि ये लोग पिछले हफ्तों में सैकड़ों आवास क्षेत्रों और सामान्य क्षेत्रों में रहे हैं और हिरासत और कर्मचारियों में कई अन्य लोगों के साथ संपर्क में आये हैं,” शेरमन ने कहा, कि मामले काफी बिगड़ सकते है ।