नेता सदन तो दूर नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाएंगे हरीश रावत’

0

देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट का बड़ा बयान आया है। उनका कहना है कि हरीश रावत भले ही मुख्यमंत्री बनने की कसरत कर रहे हों पर कांग्रेस उन्हें नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाएगी। इसका कारण उनकी महत्वाकांक्षा हो सकती है।
भारतीय जनता पार्टी के बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने पहले कांग्रेस के जिताऊ उम्मीदवार के अपने सम्पर्क में होने की बात कहकर कांग्रेस में हलचल मचा थी, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस के मुख्य नेता को ही घेरा है।
भाजपा विधायक भट्ट यही नहीं रुके उन्होंने हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए कहा कि हरीश रावत भले ही मुख्यमंत्री बनने के प्रयास में लगे हों। मुख्यमंत्री तो दूर वह नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन सकेंगे। कांग्रेस हाईकमान कभी भी हरीश रावत को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यदि राजनीतिक पलायन का जनक किसी को कहा जाए तो वह हरीश रावत हैं। उनकी ही तरह कांग्रेस में तमाम नेता अपनी विधानसभा सीटों पर पलायन कर रहे हैं। कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनका यही फार्मूला अपनाया है।
भाजपा विधायक भट्ट के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पलटवार किया है। उन्होंने हरीश रावत को सूर्य बताया है। उन्होंने कहा है कि महेंद्र भट्ट का हरीश रावत पर इस तरह कटाक्ष करना आसमान पर थूकने जैसा है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत का कद इतना ऊंचा है कि जो भी उन पर इस तरह के बयान देगा, उसे खुद ही इसका खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में ओछी राजनीति पर उतर आई है और ऐसे बयानों पर वह कोई प्रतिक्रिया भी नहीं देना चाहते।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *