नीलकंठ ने विधानसभा में उठाया राशन का मामला
खूंटी, 22 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को विधानसभा में आंगनबाड़ी केंद्रों में छह महीने से पोषण आहार उपलब्ध कराने का मामला उठाते हुए सरकार से पूछा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को कब तह इसे उपलब्ध कराया जायेगा।
तारांकित प्रश्न के तहत विधायक मुंडा ने पूछा कि क्या यह सही है कि राज्य में टेक होम राशन योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण आहार उपलब्ध कराया जाता है। विधायक ने पूछा कि क्या टेक होम राशन योजना बंद और यदि बंद है, तो कब तक पोषण आहार उपलब्ध कराया जायेगा।
इस पर सरकार की ओर से बताया गया कि लाभुक वर्ग को मशनीकृत रूप से परिष्कृत टेक होम राशन उपलब्ध कराने के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है। बताया गया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वर्तमान में झारखंड राज्य आजीविका संवद्र्धन संस्था के माध्यम से सूखा राशन लाभुकों तक पहुंचाया जा रहा है। बताया गया कि शीघ्र ही लाभुकों को मशनीकृत रूप से परिष्कृत टेक होम राशन राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है।