नये प्रभारी अविनाश पांडेय ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष और नेताओं को निर्देश, सदस्यता अभियान में तेजी लाएं
रांची 30 जनवरी।झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रभारी अविनाश पांडेय ने जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की।उन्होंने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि संगठन को धारदार बनाएं और सदस्यता अभियान के कार्यों में तेजी लाएं।उन्होंने जिलाध्यक्षों से अगले 60 दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने की बातें कही। पांडेय ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। उनके सम्मान के लिए जो बेहतर होगा, हम उसी दिशा में मजबूती से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठन सबसे ऊपर है। इस मंत्र को सभी जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता गांठ बांध लें।
पांडेय ने कहा कि कल मैंने सभी विधायकों और सांसद के साथ बैठक करके फीडबैक लिया है। इस दौरान झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के साथ और बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा की गयी। यह तय किया गया कि सरकार में कांग्रेस भी घटक दल है। कांग्रेस पार्टी एक न्यूनत्तम साझा कार्यक्रम के तहत जनता से किए गए वायदों पर अमल करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार चलाने की बनी कॉर्डिनेशन कमेटी को और धारदार बनाया जाएगा।कांग्रेस के विधायकों से कहा गया कि वे पार्टी और संगठन के मंच पर ही अपनी बातो को रखें, ताकि कॉर्डिनेशन कमेटी के जरिए सरकार तक बातें पहुंचायी जा सकी।
अविनाश पांडेय ने एक-एक जिलाध्यक्षों से वन टू वन बात की। सबसे पहले साहेबगंज जिला कांग्रेस कमेटी, पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी, दुमका जिला कांग्रेस कमेटी, जामताड़ा जिला कमेटी, देवघर जिला कमेटी, पलामू जिला कमेटी और लातेहार जिला कमेटी के अध्यक्षों के साथ बातचीत की।उन्होंने सबसे पहले संथाल परगना के सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों से सदस्यता अभियान और संगठन को मजबूत करने के मसले पर बातचीत की। दोपहर बाद से पलामू प्रमंडल के नेताओं के साथ बातचीत हुई l
सीमा सिन्हा, ब्यूरो प्रमुख