धौलपुर जिले में सफल रहा जन अनुशासन वीकेंड कफ्र्यू

0

धौलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप के बाद प्रदेश में लागू किए गए जन अनुशासन वीकेंड कफ्र्यू का धौलपुर जिले में व्यापक असर देखने को मिला। वीकेंड कफ्र्यू के चलते जिले में रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहे। जिले में कोरोना के बढते मामलों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कडी सतर्कता बरती जा रही है। सरकार द्वारा लागू किया वीकेंड कफ्र्यू सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

प्रदेशव्यापी वीकेंड कफ्र्यू के चलते रविवार को धौलपुर शहर के सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी दुकान एवं प्रतिष्ठानों पर ताले लगे रहे। धौलपुर शहर के प्रमुख लाल बाजार, संतर रोड,अंतरराज्यीय बस स्टेंड, गुलाब बाग, पुरानी सब्जी मंडी, बजाज खाना, सराफा बाजार, हनुमान तिराहा, जगन तिराहा, हॉस्पीटल रोड तथा पुराना शहर और आसपास के क्षेत्र के बाजार बंद रहे। वही,शहर के सार्वजनिक पार्क सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजही पूरी तरह से बंद रही।

डीएम आरके जायसवाल एवं उपखंडाधिकारी भारती भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों ने जन अनुशासन वीकेंड कफ्र्यू तथा कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। डीएम आरके जायसवाल ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर सेंपलिंग तथा टीकाकरण कराया जा रहा है। इसके साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सरकार की गाइड लाइन की मुस्तैदी से पालना कराई जा रही है। आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर कोरोना कंट्रोल रूम के माध्यम से समस्या समाधान कराया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार के आदेशानुसार जारी कफ्र्यू की कड़ाई से पालना करें व बेबजह घर से बाहर न निकलें तथा सावधानी बरतें। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन और सरकार एहतिहाती कदम उठा रही है। लेकिन कोरोना के खिलाफ लडाई में आमजन को भी कोरोना गाईड लाईन की पालना करके अपना सहयोग देना होगा,तभी हमारी जीत होगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *