देश के 7 करोड़ व्यापारी 22 मार्च को कारोबार रखेंगे बंद, जनता कर्फ्यू में होंगे शामिल : कैट
नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान का देशभर के व्यापारियों ने समर्थन करते हुए रविवार, 22 मार्च को अपनी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। कारोबारियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देशभर के 7 करोड़ व्यापारी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखकर जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान व्यापारियों के लगभग 40 करोड़ कर्मचारी भी उस दिन घर पर रहेंगे। देशभर में लगभग 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे।
खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ये अपील कोरोना वायरस के खतरे को ज्यादा लोगों के बीच फैलने से रोकने की एक राष्ट्रीय कवायद है, जो बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि व्यापारी जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे। इसमें खुदरा व्यापारी के अलावा ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, हॉकर्स, स्वयं उद्यमी, महिला उद्यमी मुख्य तौर पर जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे। उन्होंने कहा इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के व्यापारिक संगठन इस बंद में शामिल तो होंगे। वहीँ, नार्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी जैसे सुदूर प्रदेशों के व्यापारी भी उत्साहपूर्वक इस अभियान में शामिल होने पर सहमति जताई है।
कैट महासचिव ने कहा कि 22 मार्च को दिल्ली के प्रमुख बाजारों में शामिल करोल बाग़, कमला नगर, मॉडल टाउन, आजादपुर मंडी, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, शालीमार बाग़, पीतमपुरा, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, रोहिणी, पटेल नगर, कालकाजी, ग्रीन पार्क, खान मार्किट, तुग़लक़ाबाद, विकास मार्ग, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, शाहदरा, लोनी रोड, नरेला, बवाना आदि बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोनो वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं है, ऐसे में इससे बचने का एक ही तरीका है कि घर के अंदर रहें। उन्होंने लोगों के अपील की कि लोग घर से तभी बाहर निकलें जब बहुत जरूरी हो। इस दौरान उन्होंने रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू में शामिल होने की बात कही।