देश की 13वीं बंद होने वाली विमानन कंपनी बनी जेट
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। देश की 13वीं बंद होने वाली कंपनी बन गई है, जेट एयरवेज। बुधवार को जेट ने अपने सभी घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय विमान की उड़ान को रद्द कर दिया । उल्लेखनीय है कि पिछले 21 वर्षों में देश में जेट के बंद होने के साथ ही 13 विमानन कंपनी पर ताला लग गया है।
भारत में पिछले 21 वर्षों में बंद हुई विमानन कंपनियां
जेट एयरवेज 01 अप्रैल 1992 -17 अप्रैल 2019 ,वायुदूत 1981-89, सहारा एयरलाइंस 1991-2007, ईस्ट-वेस्ट एयरलाइंस 1992-1996, एनईपी 1993-1997, दमानिया एयरवेज 1993-1997, मोदीलुफ्त 1993-1996, अर्चना एयरवेज 1993-2000, एयर दक्कन 2003-2007, एमडीएलआर 2007-2009, एयर पेगसस 2015-16, किंगफिशर 2003-2013, पेरामाउंट 2005-10 की सेवाएं पूरी तरह से बंद हो चुकी हैं।