देश का काला हीरा है झारखंड : पीएम

0

धनबाद, 25 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद के सिंदरी में झारखंड से जुड़े 27,212 करोड़ रुपये के छह बड़े प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूहों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और झारखंड के लाल जयपाल सिंह मुण्डा के सपनों की भूमि है। यहां की कोयला खदानें देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा कर रही हैं। मैं आपके प्यार के लिए आपका आभारी हूं। 2014 में विधानसभा चुनाव के समय मैं झारखंड आया था तो मैंने आपसे कहा था कि विकास के लिए डबल इंजन की जरूरत है| आपने चार वर्ष में देख लिया कि सबका साथ और सबका विकास मंत्र लेकर चलने वाली भाजपा सरकार ने विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा। यह झारखंड की जनता ने अनुभव किया है। मुझे विश्वास है कि सार्वजनिक जीवन में काम करते हैं तो हमारा रास्ता सही है कि नहीं, हम लोगों की भलाई को लेकर काम कर रहे हैं कि नहीं, इसका मानदंड एक ही होता है और वह है जनसमर्थन। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका सबसे बड़ा उदाहरण आप लोगों का समर्थन है जो निकाय चुनाव में भाजपानीत रघुवर सरकार को मिला। इसके लिए मैं रघुवर दास और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। निकाय चुनाव में भाजपा की जीत ने केंद्र और राज्य के विकास पर मुहर लगाई यह दोनों सरकार के जनसामान्य का भाव प्रकट करता है। 2014 के चुनाव में जब मैं आया था तब मैंने कहा कि झारखंड के प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा। आज दिल्ली में बैठी हुई सरकार उसी कर्ज को ब्याज समेत लौटाने आई है। आज 27 हजार करोड़ रुपये के पांच बड़े प्रोजेक्ट का झारखंड की धरती से आगाज होगा। सिंदरी में खाद का कारखाना, पतरातू का पावर प्रोजेक्ट, देवघर में एम्स और हवाई अड्डा तथा रांची में पाइपलाइन से गैस पहुंचाने का शिलान्यास कर रहा हूं। इसके साथ ही 80 हजार करोड़ रुपये के काम जो निर्धारित हैं जिसमें कई काम पूरे होने वाले हैं और पूरा होगा| आप सोच सकते हैं कि झारखंड कहा पहुंचेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि काला हीरा है झारखंड। झारखंड पूरे देश को ऊर्जा से भर देने की क्षमता रखता है इसलिए यहां पतरातू में प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। रोजगार के अवसर के साथ विकास के नए द्वार खुलेंगे। कोयला खदानों से जो विस्थापित हुए उन परिवार जनों की चिंता यह मेरे लिए खुशी की बात है कि आज उन विस्थापित परिवार के कुछ लोगों को रोजगार देने का मुझे अवसर मिला है । उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करने से पूर्व पीएम मोदी ने मंच पर उपस्थित राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, सुदर्शन भगत, आरके सिंह, सांसद पीएन सिंह, विधायक फूलचंद का अभिवादन किया। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/महेश/सौभाग्या/राधा रमण


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *