दुष्कर्म की शिकार जिमनास्ट चैम्पियन ने कहा, व्यवस्था में बदलाव नहीं
इंडियानापोलिस, 01 सितम्बर (हि.स.)। अमेरिका की ओलंपिक चैम्पियन और स्वर्ण पदक विजेता एली राइसमैन ने कहा है कि जिमनास्टिक एसोसिएशन ने दुष्कर्म में लिप्त और जेल में बंद लैरी नासर के एक परिचित मेरी ली ट्रेसी को कोच नियुक्त कर यह दर्शा दिया कि व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आया है। इस कोच ने लैरी नासर के बचाव में अदालत में बयान दिया था।
ओलंपिक चैम्पियन जिमनास्ट के इस बयान के बाद जिमनास्टिक एसोसिएशन ने कहा है कि कोच मेरी ली ट्रेसी को सीधे एली राइसमैन से मिलने का कोई औचित्य नहीं था। इस पर जैसे ही राइसमैन ने ट्वीट किया, तीन दिन बाद ही कोच ट्रेसी ने स्वत: त्याग पत्र दे दिया है। राइसमैन तीन बार महिला चैम्पियन रही है।
लैरी नासर को 150 महिला जिमनास्ट के साथ दुष्कर्म के आरोपों के कारण अदालत ने मृत्यु प्रयंत 40से 175वर्षों तक जेल की सजा सुनाई थी।