दुनिया के 56 शहरों में बेहतर जीवन शैली में बेंगलुरु 33वें स्थान पर
लॉस एंजेल्स, 21 मई (हि.स.)। डेत्सचे बैंक के एक सर्वे के अनुसार दुनिया भर में विभिन्न शहरों में रहन सहन, खानपान और जीवन शैली की दृष्टि से एशिया में बेंगलुरु ने सन 2019 में चार पायदान ऊपर चढ़ते हुए 56 शहरों में 33वां स्थान बना लिया है। सिंगापुर तीन पायदान ऊपर है, तो टोकियो, बीजिंगऔर हांगकांग एक- एक पायदान नीचे हैं।
सोमवार को जारी सर्वे की आठवीं रिपोर्ट में जूरिख, ओसलो, कोपेनहेगन, हेलंसिकी और टोकियो को पहले चार स्थानों में रखा गया है। हालाकि जूरिख प्रति व्यक्ति आय की दृष्टि से सान फ़्रांसिस्को की तुलना में कमतर है। रिपोर्ट में सिडनी, आकलैंड और दुबई को संयुक्त रूप से पांचवां स्थान दिया गया है। उत्तम जीवन शैली की दृष्टि से तत्संबंधी शहर में वस्तु और सेवाओं की क़ीमतें, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति क्रय शक्ति, हेल्थ केयर, हाउसिंग सुरक्षा, यातायात, प्रदूषण और यातायात आदि संकेतक बनाए गाए थे।
हांगकांग को आवास की दृष्टि से दुनिया में सब से मंहगा शहर बताया गया है, जहां दो बेडरूम का किराया 3685 डालर प्रति माह है। सान फ़्रांसिस्को 3631 डालर और न्यू यॉर्क 2909 डालर से भी अधिक है। मास्को और इस्तंबुल में इंटर्नेट सबसे सस्ता है तो ओसलो में कोक की दो लीटर की बोतल 4.73 डालर की है जो सबसे महंगी है। यही टर्की में मात्र 74 सेंट की मिलती है।