दिवंगत मुकेश सोनी के परिजनों से मिली मेयर

0

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) के खलारी मंडल अध्यक्ष दिवंगत मुकेश सोनी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इस दौरान दिवंगत मुकेश सोनी के परिजनों ने मेयर से कहा कि पुलिस इस मामले की जांच को गलत दिशा में ले जा रही है। अब तक मात्र दो आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है, शेष आरोपित फरार है। उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश सोनी हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराई जाए, ताकि इस मामले की सही जांच हो और हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सकी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस घटना की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की गई है। साथ ही दिवंगत मुकेश सोनी के आश्रितों को एक करोड़ रुपये मुआवजा, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी और दोनों बच्चों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि 15 दिसम्बर की शाम लपटा स्थित ज्वेलरी दुकान बंद कर मुकेश सोनी वापस अपने घर लौट रहे थे। इस क्रम में मायापुर चिताटांड के समीप घात लगाकर अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। दिवंगत मुकेश सोनी के आश्रितों की पीड़ा सुनने के बाद आशा लकड़ा ने रांची जिला के ग्रामीण एसपी से मोबाइल फोन पर बात की और मुकेश सोनी हत्याकांड को लेकर चल रही जांच प्रक्रिया की जानकारी ली।

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हुए कहा कि मुकेश सोनी हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इससे पूर्व राज्य के विभिन्न जिलों में भाजपा नेताओं की निर्ममतापूर्वक हत्या की गई। फिर भी राज्य सरकार अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। हेमंत सोरेन की सरकार ने आज दो वर्ष पूरे कर लिए, लेकिन राज्य की कानून व्यवस्था दिनोदिन बिगड़ती जा रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *