दिल में कसक थी केदारनाथ में कुछ करना चाहिए : प्रधानमंत्री मोदी
देहरादून, 19 मई (हि.स.)। केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में साधना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह गुफा से बाहर आए। उन्होंने केदारनाथ में फिर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ध्यान गुफा से बाहर आकर गुनगुनी धूप का आनंद लिया। इसके बाद मीडिया से बातचीत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं इलेक्शन कमीशन का आभार मानता हूं कि ये दो दिन मुझे मिले। मेरा सौभाग्य है कि आध्यात्मिक भूमि पर जाने का मुझे मौका मिलता रहा है। कहा- केदारनाथ में जब आपदा आई, मै यहां पहुंचा था। दिल में एक कसक थी कुछ करना चाहिए। गुजरात में रहते हुए अपनी तरह से प्रयत्न करता रहता था। प्रधानमंत्री बनने के बाद सौभाग्य से यहां भी भाजपा की सरकार बनी। केदारनाथ की परिस्थितियां बेदह प्रतिकूल हैं। मास्टर प्लान के आधार पर केदारनाथ में पुनर्निर्माण किया जा रहा है। कहा- कल (शनिवार) मैं ध्यान गुफा में चला गया था। वह ऐसी गुफा है, जहां से हर समय बाबा के दर्शन होते रहते हैं। मैंने वहां से भी बाबा के दर्शन किए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। यहां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर, गांधी घाट, तप्तकुंड, बामणी गांव, माणा गांव, साकेत तिराहा और बदरीनाथ मंदिर परिक्रमा स्थल पर पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।