दिल्ली के नया बाजार में आयकर छापा, 18 हजार करोड़ के अवैध कारोबार का खुलासा

0

नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स.)। पुरानी दिल्ली स्थित नया बाजार इलाके में आयकर विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग की टीम ने इस इलाके में कई कारोबारियों के यहां आयकर सर्वे किया है। पिछले कई दिनों से विभाग की टीम इस मामले में छानबीन कर रही थी और पुख्ता जानकारी मिलने पर आज सर्वे की कार्रवाई की गई है।
विभाग की टीम ने हवाला कारोबारियों के तीन समूहों का भंडाफोड़ किया है। जांच के दौरान टीम को फर्जी प्रविष्टि की भी जानकारी मिली है। इस लेनदेन में 18 हजार करोड़ रुपये के फर्जी बिलों का सहारा लिया गया है। इसके लिए कारोबारियों ने 12 फर्जी कंपनियों का पंजीकरण भी करवाया। इस मामले में मनी लांड्रिंग के अपराध को भी अंजाम दिया गया है।
इससे पहले पिछले दिसम्बर में भी आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में छापा मारा था, जहां से उसने 25 करोड़ रुपये और 100 लॉकर जब्त किए थे। इन लॉकरों में नकदी मिली थी। दरअसल, एक छोटी सी दुकान में ड्राई फ्रूट्स और साबुन का बिजनेस चल रहा था, लेकिन उसकी आड़ में दुकान के बेसमेंट में करीब 100 प्राइवेट लॉकर्स बनाए गए थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *