दल बदल से जमीनी और मूल कार्यकर्ताओं का नुकसान : शशांक

0

प्रयागराज, 13 जनवरी (हि.स.)। चुनावी मौसम में नेताओं द्वारा दल बदल किया जाना एक स्वाभाविक प्रक्रिया बन चुकी है, लेकिन इस तरह के कृत्य से सर्वाधिक नुकसान राजनीतिक दलों के उन जमीनी और मूल कार्यकर्ताओं का होता है, जो इस उम्मीद के साथ पार्टी की विचारधारा एवं सिद्धांतों को लेकर संघर्ष करते हैं कि जब हमारी सरकार आएगी तो अपने राजनीतिक एजेंडे को धरातल पर उतारने का अवसर मिलेगा, साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं के दिन भी बहुरेंगे।
यह बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता शशांक शेखर पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि जब चुनाव के समय सत्ता की ओर अग्रसर दलों में बाहरी नेता आकर, चुनाव लड़कर सांसद, विधायक, मंत्री बनने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक मनोनयन वाले पदों पर मनोनीत हो जाते हैं, तो मूल कार्यकर्ताओं का हक मारा जाता है। हक उस समय भी मारा जाता है जब दल बदल कर आए नेताओं के साथ उनके समर्थक भी उनके साथ आते हैं। और दल बदल कर आया हुआ नेता जब पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं से यह कहता है कि सर्वप्रथम वह अपने साथ आए समर्थकों के लिए कुछ करेगा, उसके बाद ही कुछ गुंजाइश बचेगी। क्योंकि उसके समर्थक उसके लिए इसलिए महत्वपूर्ण हैं कि वह जिस भी दल में जाते हैं समर्थक उनके साथ-साथ जाते हैं। ऐसे में उस कार्यकर्ता के दिल और दिमाग पर क्या असर पड़ता होगा जो इस आस में अब तक पार्टी के लिए कार्य करता रहा कि सरकार में उसके भी दिन बहुरेंगे।
जब पूरा कार्यकाल समाप्त हो जाए और वह कार्यकर्ता कुछ न पाए और साथ ही उसे घर, परिवार, नाते, रिश्तेदार, दोस्तों से यह ताना सुनने को मिले कि इतने दिन तुमने पार्टी के लिए कार्य किए। तुम्हारे दल की सरकार भी आई और तुम्हें क्या मिला…? तो सोचिए उस दल के मूल कार्यकर्ता के दिल और दिमाग पर क्या गुजरती होगी। यह एक विचारणीय प्रश्न है। सत्ता की चकाचौंध से ऊपर उठकर ऐसे कार्यकर्ताओं के विषय में भी चिंतन-मनन करना सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं के लिए आवश्यक है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *