थोक महंगाई के र्मोचे पर मिली राहत, दिसंबर में घटकर 3.80 फीसदी रही डब्ल्यूपीआई

0

नई दिल्‍ली, 14 जनवरी (हि.स.)। नए साल में एक राहत भरी खबर है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर दिसंबर माह में नवंबर महीने के मुकाबले नरम रही है। दिसंबर माह में थोक महंगाई दर 3.80 फीसदी रही। यह पिछले 8 महीनों का निचला स्‍तर है। थोक महंगाई दर में यह नरमी फ्यूल और खाने-पीने की चीजों के सस्‍ता हाने की वजह से देखने को मिली है। दिसंबर में थोक महंगाई दर नवंबर के 4.64 फीसदी से घटकर 3.80 फीसदी रही है, जबकि 2017 के दिसंबर में थोक मल्‍य सूचकांक(डब्ल्यूपीआई) 3.58 फीसदी रही थी।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय(सीएसओ) की ओर से सोमवार को थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए हैं। वहीं, आज शाम को खुदरा महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए जाने हैं। साथ ही मासिक आधार पर दिसबंर में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 4.21 फीसदी से घटकर 3.59 फीसद रही। इसी अवधि में सब्जियों की थोक महंगाई दर-26.98 फीसदी के मुकाबले-17.55 फीसदी पर रही। वहीं मासिक आधार पर दिसंबर में प्याज की महंगाई दर-47.60 फीसदी से घटकर-63.83 फीसदी पर आ गई।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने डाला असर
ईंधन एवं ऊर्जा क्षेत्र में दिसंबर में महंगाई दर घटकर 8.38 फीसदी रही, जो नवंबर की 16.28 फीसदी महंगाई दर के मुकाबले लगभग आधी है। इसकी मुख्‍य वजह दिसंबर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आना है। यदि हम अलग-अलग देखें तो दिसंबर में पेट्रोल कीमतों की महंगाई दर 1.57 फीसदी और डीजल कीमतों की 8.61 फीसदी रही है। वहीं एलपीजी में यह 6.87 फीसदी रही।
महंगाई का पिछला प्रदर्शन
पिछले साल नवंबर महीने में थोक महंगाई दर 4.64 फीसदी, अक्टूबर में 5.28 फीसदी और अगस्त महीने में थोक महंगाई दर 4.62 फीसदी रही


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *