तेजस्वी के वोट नहीं डालने पर सियासत शुरू

0

पटना,20 मई (हि.स.)। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा रविवार को मतदान नहीं किये जाने पर राजनीतिक गलियारें में चर्चा तेज हो गयी है। जदयू ने कह दिया है कि तेजस्वी खुद नहीं चाहते कि उनके पिता जेल से बाहर आयें, क्योंकि उनके निकलने पर तेजस्वी की कैसे चलेगी। पूरे चुनाव प्रचार में संविधान  बचाने की दुहाई देने वाले तेजस्वी ने खुद ही संविधान से मिले अधिकार का प्रयोग नहीं किया।
जेडीयू ने तेजस्वी पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या वे खुद लालूजी को जेल से नहीं निकालना चाहते हैं? जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार की सुबह ट्वीट कर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि ‘पिता लालू प्रसाद यादव को जेल से निकालने के लिए वोट मांगते घूमे, परंतु, खुद नहीं वोट दिया ! क्या वे खुद नहीं चाहते कि लालूजी जेल से निकलें?  लालूजी निकलेंगे तो पार्टी वे चलाने लगेंगे, फिर बबुआ को पूछेगा कौन? अब तो बबुआ को हकीकत बताना चाहिए’।
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा था कि ‘संविधान बचाने का नारा लगानेवाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने  खुद मतदान करने के संविधान प्रदत अधिकार का उपयोग नहीं किया। तेजस्वी जी संविधान सुरक्षित है। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपसे ना होगा।’
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने पर्ची में फोटो बदलने के कारण रविवार को अपने मत का प्रयोग नहीं किया था। आयोग ने गलती स्वीकार करते हुए इसके लिए जिम्मेवार अधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि आयोग ने कहा था कि फोटो बदलने से तेजस्वी को वोट देने में रुकावट नहीं आयेगी।
पूरे चुनाव प्रचार में राजद चर्चा में रहा। कभी तेजस्वी के बागी तेवर को लेकर तो कभी महागठबंधन के चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होने को लेकर। राजद का ये सिलसिल अंतिम चरण के मतदान में भी कायम रहा। लालू प्रसाद के बड़े बेटे की बूथ पर दबंगई चली तो तेजस्वी  वोट न डालकर चर्चा में बने रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *