ट्रम्प ने अमेरिकी किसानो को किया आश्वस्त

0

वाशिंगटन 15 मई (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मिड वेस्ट में अपने किसान ‘वोट बैंक’ को भरोसा दिलाया है कि वह अगले महीने जापान में जी -20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिल रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि व्यापार युद्ध खत्म हो जाएगा।

इसके बावजूद रिपब्लिकन नेत आपस में मिल कर किसानों की समस्या के निदान और चीनी माल पर सीमा शुल्क से होने वाले नुकसान की भरपाई करने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है कि पिछले साल की किसानों को सहायता राशि के रूप में आर्थिक मदद दी जाएगी।
विदित हो कि अमेरिकी किसान प्रति वर्ष चीन को लाखों टन सोया, मक्का और गेहूंं का निर्यात करते हैं, जिस पर ड्रैगन ने 25 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाया हुआ है। यही वजह है कि चीनी कारोबारियों  ने अमेरिकी सोया खरीदना कम कर दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *