टेस्ट क्रिकेट में भारत का दबदबा, लगातार तीसरे वर्ष जीती आईसीसी टेस्ट चैम्पियशिप की गदा
नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप ‘टेस्ट’ में भारत का दबदबा कायम है। भारतीय टीम टेस्ट में नंबर एक पर काबिज है और उसने लगातार तीसरे वर्ष आईसीसी टेस्ट चैम्पियशिप की गदा अपने नाम की है। गदा के साथ टीम को इनाम के तौर पर 10 लाख डॉलर(6.92 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। प्रत्येक वर्ष एक अप्रैल को अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को यह गदा और नकद पुरस्कार दिया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के बयान के मुताबिक, भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीसरी बार खुद को साबित करते हुए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा अपने पास बरकरार रखी है। एक अप्रैल की कटऑफ तारीख तक भारतीय टीम 116 रेटिंग प्वाइंट के साथ टेस्ट में शीर्ष है, जबकि न्यूजीलैंड(108) दूसरे स्थान पर है।
लगातार तीसरे वर्ष गदा जीतने पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा को एक बार फिर अपने पास रखने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमारी टीम हर प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहने से हमें अधिक खुशी हो रही है।’
दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज ने कहा, ‘हमारी टीम में काफी गहराई है। मुझे भरोसा है कि इस वर्ष आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हम अच्छी स्थिति में रहेंगे। टेस्ट क्रिकेट के महत्व को समझते हुए इस चैंपियनशिप पर हमारा ध्यान रहेगा। हम टेस्ट चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु सावने ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा को बरकरार रखने के लिए बधाई देता हूं। पिछले कुछ वर्षों में विराट कोहली की टीम ने सभी प्रारूपों में जोश दिखाया है। टेस्ट क्रिकेट में लगातार उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए उनमें समर्पण और दृढ़ संकल्प है।’
सावने ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में काफी मजा आ रहा है। टीमों के बीच गजब का संतुलन देखने को मिल रहा है। हर मैच के सकारात्मक परिणाम निकल रहे हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत अगस्त में होने जा रही, जिससे फैंस को टेस्ट क्रिकेट का बड़ा स्वरूप देखने को मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रमुख क्रिकेट प्रतिद्वंद्विताएं देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि टेस्ट खेलने वाले नौ देश करीब 27 शृंखला में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस दौरान 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इनमें टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेंगी, जो 2021 में खेला जाएगा। फिर जाकर विश्व टेस्ट चैंपियंस को ताज एक टीम के सिर पर सजेगा।