झुंझुनू के शहीद स्मारक पर रखा जायेगा टी-55 टैंक
झुंझुनू, 02 जनवरी (हि.स.)। सेना में सबसे अधिक सैनिक देने वाले सैन्य बहुल झुंझुनू जिला मुख्यालय पर जल्द ही सेना का टी-55 टैंक रखा जाएगा। जो भारत-पाक युद्ध में काम आया। यह टैंक कलेक्ट्रेट के पास स्थित शहीद स्मारक में रखा जाएगा। जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से नगर परिषद को पत्र लिखकर पुणे से टैंक मंगवाने व टैंक के लिए रेलिंग सहित प्लेटफार्म बनवाने के लिए कहा जा चुका है।
नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से प्रस्ताव आने के बाद नगर परिषद ने शहीद स्मारक में टैंक रखने के लिए प्लेटफार्म बनाने का टेंडर कर दिया है। इसके साथ टैंक मंगवाने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। टी-55 टैंक रुस में निर्मित है और इसे 1966 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था। 1971 के युद्ध में टैंक काम आया था। अभी यह टैंक सेंटर आर्मट फाइटिंग व्हीकल डिपो किरकी पुणे में खड़ा है।
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अनुसार सेंटर आर्मट फाइटिंग व्हीकल डीपो किरकी पुणे से टी-55 युद्धक टैंक लाने की स्वीकृति मिल गई है। जिसके बाद नगर परिषद को भी पत्र भेजकर टैंक मंगवाने व इसके लिए शहीद स्मारक पार्क पर प्लेटफॉर्म बनवाने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। इस टैंक को पुणे से मंगवाने में करीब ढ़ाई लाख रुपए तक का खर्चा आयेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद हुसैन से मिली जानकारी के अनुसार शहीद स्मारक पर लगवाने के लिए पुणे से टैंक को अप्रैल से पहले लाना होगा। यदि टैंक लाने की कार्रवाई में देरी हुई तो सेना भवन नई दिल्ली से मिली स्वीकृति निरस्त हो जाएगी। जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को टैंक लाने की स्वीकृति मिल गई थी। जो करीब नौ महीने के लिए मान्य होती है। नगर परिषद को तीन महीने के दौरान ही टेंडर निकालकर पुणे से टैंक मंगवाने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने बताया कि जिले के सैनिको और पूर्व सैनिको को गौरव देने के मकसद से शहीद स्मारक को जीर्णाद्धार कराया जा रहा है। इसमें पूरे शहीद स्मारक को नए सिरे से तैयार करा दिया गया है। इस गौरव को और बढ़ाने के लिए जल्द ही टी-55 टैंक लाने की प्रक्रिया की जा रही है।