झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से,3 मार्च को पेश होगा बजट
24 जनवरी, रांची । झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा। यह बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने संचिका को अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार यह बजट सत्र 17 कार्य दिवस वाला होगा। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2022 -23 का बजट वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पेश करेंगे। इसी बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2021 -22 का तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा। जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को तृतीय अनुपूरक बजट वित्त मंत्री पेश करेंगे।
वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट 3 मार्च को सदन में पेश होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि हेमंत सरकार लगभग 90,000 करोड़ रुपए का बजट पेश करेगी। बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष अपनी अपनी बातें रखेंगे संभावना जताई जा रही है कि बजट सत्र हंगामेदार हो सकता है।
सीमा सिन्हा/ब्यूरो प्रमुख, खबर वर्ल्ड