झारखंड के कुख्यात अपराधी अमरेन्द्र तिवारी की छपरा में गोली मारकर हत्या
छपरा ,03 मार्च (हि.स.) । सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के घुरापाली गाँव स्थित तिवारी टोला में बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने झारखंड के कुख्यात अपराधी अमरेन्द्र तिवारी उर्फ रमेन्द्र बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक चन्द्रकेतु तिवारी का पुत्र बताया जाता है। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब अमरेन्द्र तिवारी अपने दरवाजे पर बैठकर हेयर डाई करने के बाद दाढ़ी बना रहा था। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दो अपराधी अमरेन्द्र को घर से बुलाकर थोड़ी दूर ले गए और गोली मार दी। गोली अमरेन्द्र के माथे पर लगी है । घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोबाइल, गले से सोने का चैन व सोने की अँगूठी भी लेते गए।सूत्रों की मानें तो अपराधी अमरेन्द्र की पिस्टल भी लेकर फरार हो गए।
एक सप्ताह से कर रहे थे रेकी
स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी 25 से 30 वर्ष के थे जो एक सप्ताह से रोजाना सुबह अमरेन्द्र से मिलने आते थे और घंटों बातचीत कर वापस लौट जाते थे। अमरेन्द्र से मिलते समय दोनों अपराधी उसके पैर छूकर प्रणाम भी किया करते थे।
झारखंड का कुख्यात अपराधी था अमरेंद्र
पुलिस के अनुसार अमरेन्द्र के खिलाफ झारखंड के विभिन्न थानों में हत्या, लूट ,आर्म्स एक्ट व रंगदारी के दर्जनों मामले लंबित थे जिनमें वह बर्षों से फरार चल रहा था।
ये मामले दर्ज है
अमरेन्द्र के भाई धर्मेंद्र की भी हो चुकी है हत्या
अमरेन्द्र चार भाइयों में सबसे छोटा था।पिता हटिया के बिरसा चौक स्थित किसी मंदिर के पुजारी हैं। जिसके कारण पूरे परिवार का राँची में ही रहना होता था। अमरेन्द्र ने राँची में ही प्रेम विवाह रचाया था।उसे दो बेटियां व एक बेटा भी है। अमरेन्द्र के भाई धर्मेंद्र तिवारी का चेहरा मिलता -जुलता था जिससे गलतफहमी में वर्षो पूर्व अपराधियों ने रांची के हटिया में गोली मारकर उसकी कर दी थी।