जिलाधिकारी और एसएसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

0

मेरठ, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रथम चरण के मतदान के दौरान गुरुवार को जिलाधिकारी के. बालाजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मेरठ के. बालाजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने गुरुवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सरधना क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर दोनों अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। पुलिस बल को कड़ी चौकसी करने और मतदान कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। किठौर सीट से सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने किठौर ने अपना वोट डाला। मेरठ के भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शास्त्री नगर में अपने परिवार के साथ वोट डाला।
मेरठ कैंट सीट से भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ आरजी इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला। सरधना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम ने फरीदपुर गांव में बने मतदान केंद्र पर अपना मत डाला।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बुढ़ाना गेट पर अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। मेरठ दक्षिण सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमेंद्र तोमर ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *