जापान के प्रधानमंत्री और ट्रंप 26 को करेंगे मुलाकात
वॉशिंगटन, 19 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 26 अप्रैल को वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों में द्विपक्षीय वार्ता और परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत होगी। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार परमाणु निरस्त्रीकरण तथा दोनों देशों में व्यापार की संभावना बढ़ाने को लेकर चर्चा भी की जाएगी।
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 27 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप की धर्मपत्नी मेलानिया का जन्मदिन भी मना सकते हैं। इस दौरान शिंजो आबे और ट्रंप गोल्फ भी खेलेंगे।
उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस की तरफ से भी बयान जारी कर कहा गया है कि ट्रंप मई में टोक्यो जाने की योजना बना रहे हैं। 25 से 28 मई तक के दौरे में ट्रंप और इनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप प्रिस नरुहितों से मुलाकात करेंगे।