जनता के सुझावों के अनुरूप ही बनेगा घोषणा पत्रः डा. धन सिंह रावत

0

गोपेश्वर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत ने कहा कि विगत दिनों भाजपा सरकार की ओर से अपने पांच वर्ष के कार्यकाल की जानकारी के साथ ही जनता से सुझाव मांगने के लिए एलईडी वाहनों का संचालन किया गया था। इस दौरान मिले जनता के सुझावों के अनुरूप ही भाजपा का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को डॉ. धन सिंह रावत ने चमोली जिले के भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से चलाए एलईडी वाहनों की सुझाव पेटियां जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट को सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सब को आदर्श आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही मात्र एक ऐसी पार्टी है जो जनता के बीच जाकर अपने कार्यों की जांच परख कर जनता के सुझावों के आधार पर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में श्रीदेव सुमन का कैंपस होगा, प्रक्रिया गतिमान है जल्दी ही मूर्त रूप में दिखाई देगा।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में किए गए जन उपयोगी कार्यों के क्रियान्वयन की नब्ज टटोलने के लिए वर्तमान विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र और सरकार के लिए विधानसभा चुनावों के लिए सुझावों के आधार पर रोड मैप तैयार करने के लिए सभी 70 विधान सभाओं में एलईडी वैनों का संचालन किया गया था।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बत्र्वाल, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल, जिला महामंत्री नवल भट्ट मौजूद थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *