छह माह में अपना आईपीओ लाएगा आरा होटल ग्रुप
-स्थानीय युवाओं को ही रोजगार देने एवं यहां के उत्पादों व व्यंजनों को पहचान दिलाने का जताया संकल्प
नैनीताल, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में पलायन एवं बेरोजगारी की समस्या के समाधान, यहां के उत्पादों को देश भर में पहचान दिलाने के संकल्प के साथ उत्तराखंड के आरा होटल समूह का पदार्पण हुआ है। ग्रुप के प्रबंध निदेशक अंशु मलिक ने गुरुवा को नगर के नवस्थापित आरा क्लासिक लाइमवुड में अपनी पहली पत्रकार वार्ता आयोजित कर अगले एक वर्ष के भीतर उत्तराखंड में 50 एवं देश में 100 होटलों का समूह बनाने के साथ यहां के अपने पर्यटन कारोबार को दोगुना करने व खुद को देश का सबसे बड़ा होटल ब्रांड बनाने तथा अगले छह माह में अपना आईपीओ लाने का संकल्प भी दोहराया।
मलिक ने कहा कि उन्होंने नैनीताल से अपने करियर की शुरुआत की, इसलिए उन्हें नैनीताल-उत्तराखंड से अपार प्रेम है। आरा ग्रुप अगले तीन माह में उत्तराखंड के युवाओं को ही अपने यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेतन पर रोजगार देगा। ऐसे 500 युवाओं को अभी नई दिल्ली में प्रशिक्षित किया जा रहा है। कुछ लोगों को विदेशों में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। आरा समूह स्थानीय उत्पादों को न केवल उत्तराखंड के अपने होटलों में अपने ग्राहकों को परोसेगा, हर माह अपने एक होटल में ‘फूड फेस्टिवल’ का आयोजन करेगा, वरन देश भर के अन्य होटलों में भी पर्वतीय व्यंजन परोसे जाएंगे।
नैनीताल के पर्यटन उद्योग में स्थानीय होटलों द्वारा बडे़ ब्रांडों को न आने देने एवं अपने कर्मियों एवं आपूर्तिकर्ताओं को समय से भुगतान न करने के कारण आ रही गिरावट को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि आरा हर माह की सात तारीख को पूरे भुगतान करेगा। आरा न केवल नैनीताल व कार्बेट जैसे स्थापित पर्यटन स्थलों, वरन ज्योलीकोट, बजून से लेकर मुक्तेश्वर, बिन्सर, अल्मोड़ा, रानीखेत व कौसानी सहित अन्य अल्पज्ञात स्थलों पर भी अपने समूह का विस्तार करेगा। इस कार्य में सरकार एवं स्थानीय होटल एसोसिएशन का पूरा साथ एवं सहयोग लिया जाएगा।
पत्रकार वार्ता को समूह की जॉइंट डायरेक्टर निधि माथुर मलिक, उत्तराखंड के कॉरपोरेट महाप्रबंधक दीपक मटियाली, पीआरओ भूपाल कार्की व सौरभ चोपड़ा आदि ने भी संबोधित किया। बताया गया है कि आरा ने तीन-चार दशक तक कार्य करने के बाद हटाए गए मनुमहारानी होटल के कर्मियों को भी अपने यहां सेवायोजित किया है। इस मौके पर लाइमवुड के स्वामी रणवीर तोमर, समूह के निशांत सक्सेना, अरुण रजवार, आलोक वर्मा व पूजा करीर आदि मौजूद रहे।