छह आतंकियों को मारने वाले कैप्टन हरिओम को गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल करेंगे सम्मानित
बेगूसराय, 22 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में छह आतंकवादियों को मारने वाले बेगूसराय के लाल कैप्टन हरिओम कुमार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। मां भारती की अनवरत रक्षा करने में जुटे भारतीय सेना के कैप्टन बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र स्थित रानी गांव निवासी हरिओम कुमार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान प्रशस्ति पत्र एवं सरकार द्वारा निर्धारित राशि सौंपकर सम्मानित करेंगे।
कैप्टन हरिओम को यह सम्मान मई 2020 में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में अपने कर्तव्य पर तैनात रहने के दौरान सेना के कैंप को निशाने पर लेने के उद्देश्य से नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे छह आतंकवादियों को मार गिराने वाले टीम का नेतृत्व करने के लिए दिया जाएगा। इसकी सूचना मिलने के बाद गांव ही नहीं, जिला भर के लोगों में खुशी और गर्व का माहौल है। बताया जा रहा है कि मई 2020 में छह आतंकवादी कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में इलाके में नियंत्रण रेखा को पार कर पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद कैप्टन हरिओम कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम ने योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बनाकर आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड पर आईडी लगा दिया। लॉन्चिंग पैड पर लगे आईडी की भनक आतंकवादियों को नहीं लगी तथा उत्कृष्ट रणनीति के कारण नियंत्रण रेखा से घुसपैठ करने की साजिश कर रहे छह आतंकवादी उसकी चपेट में आ गए तथा सेना की एक्टिविटी के कारण सभी आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना और भारत सरकार ने इस अदम्य साहस के लिए 2021 में हरिओम कुमार को सेना पदक से सम्मानित किया था। उसके बाद अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में जान हथेली पर रखकर अदम्य साहस का प्रदर्शन करने के लिए राज्य सरकार की ओर से उन्हें राज्यपाल के हाथों प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार के रूप में चेक प्रदान किया जाएगा।
कैप्टन के दादा रामचरित्र राय ने बताया कि हरिओम ने 2014 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर 2018 में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुए थे। उसके बाद बेहतरीन कार्य को देखते हुए उन्हें कैप्टन बनाकर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में तैनात किया गया।