छत्तीसगढ़ विधानसभा : मध्य भारत मिल तीन साल से बंद, जमीन का कर रहा विक्रय

0

रायपुर, 11 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने मध्य भारत मिल द्वारा शासन से लीज पर ली गई भूमि का विक्रय करने के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण लगाया। चंदेल ने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में स्थापित मध्य भारत मिल तीन साल से बंद है। ठेके में व मिल में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। वहां प्रतिदिन चोरी हो रही है। ट्रकों से करोड़ों की मशीनरी की लूट हो रही है। वहीं भूमि का भी विक्रय कर रहा है। इस पर स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने यथा स्थिति बनाए रखने के लिए कलेक्टर और एसपी को निर्देश देने की बात कही।
भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने ध्यानाकर्षण के जरिए मध्य भारत मिल की मशीनों को कबाड़ी को बेचने और जमीन की खरीद-बिक्री का मुद्दा उठाया। सदस्य ने संयुक्त समिति गठित करने या जांच कराने की मांग की। उन्होंने पूछा कि क्या मिल को बंद करने की अनुमति दी गई है। कंपनी पर अभी कितनी राशि बकाया है। वहीं भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कंपनी मालिक को निर्देश दिए जाएं कि लेन-देन व विक्रय न किया जाए। कलेक्टर व एसपी को निर्देशित करें कि चाेरी न हो सके।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने और चर्चा कराने का प्रस्ताव रखा। इस पर स्पीकर डॉ. महंत ने मंत्री से सभी विभागों से जानकारी लेकर सोमवार शायं तक देने को कहा, साथ ही तब तक किसी संपत्ति की बिक्री न होने की बात कही। उन्होंने गृह मंत्री को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्टर व एसपी को यथा स्थिति बनाए रखने काे निर्देशित करें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *