चीन ने बदले की कार्रवाई में 60 अरब डालर के अमेरिकी उत्पादों पर कर लगाए

0

न्यू यॉर्क, 14 मई (हि.स.)। चीन ने 60 अरब डालर के मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर 25 फीसदी सीमा शुल्क लगाकर दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध को और भड़कने का मौक़ा दे दिया है। चीन ने सोमवार को यह कार्रवाई पिछले सप्ताह अमेरिका की ओर से 200 अरब डालर के चीनी उत्पादों पर सीमा शुल्क लगाए जाने की कार्रवाई के विरोध में बढ़ाए हैं।

चीन की इस कार्रवाई पर व्हाइट हाउस में 300 अरब डालर के मूल्य के उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाए जाने का मंतव्य व्यक्त किया जा रहा है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध से अमेरिका और चीन के स्टाक मार्केट में भारी गिरावट के समाचार मिले हैं। एस एंड पी 500 इंडेक्स सोमवार को 2.4 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ, जो इस तिमाही में बड़ी गिरावट मानी जा रही है। उधर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया है कि वह अगले महीने ओसाका, जापान में होने वाले जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से भेंट करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *