चीना बाबा मंदिर के पास कार ने महिला को टक्कर मारी
नैनीताल, 03 जनवरी (हि.स.)। रविवार को एक कार द्वारा करीब आठ लोगों एवं दोपहिया वाहनों को टक्कर मारने की घटना के बाद लगातार दूसरे दिन सोमवार को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हुई है। सोमवार पूर्वाह्न 35 वर्षीय सावित्री देवी को चीना बाबा मंदिर के पास एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी।
इससे महिला सड़क पर गिर गई और चालक कार लेकर फरार हो गया। महिला इसकी सूचना पुलिस को नहीं दे पाई। महिला को उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। ईएमओ डॉ. हिमानी पलड़िया के अनुसार महिला के कमर में चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
प्रतिबंधित हो चारपहिया वाहनों का आवागमन
सरोवरनगरी में रविवार व सोमवार को चीना बाबा मंदिर-मोहन-को मार्ग पर वाहनों द्वारा कई राहगीरों एवं वाहनों को टक्कर मारने की घटना के बाद स्थानीय लोग एक बार फिर मुखर हो गए थे। क्षेत्रीय लोगों ने इस संकरे मार्ग पर चारपहिया वाहनों का आवागमन बंद करने की मांग की है। शिवसेना के प्रदेश महामंत्री व नगर पालिका नैनीताल के पूर्व सभासद भूपाल कार्की ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इस हेतु प्रशासन को ठोस नियम बनाने चाहिए। स्पीड ब्रेकर बनाकर वाहनों की गति अधिकतम 10 किलोमीटर प्रति घंटे तय करनी चाहिए। ऊपर की ओर यानी गलत दिशा से जाने वाले दोपहिया वाहनों को मोहन-को चौराहे से पूरी तरह बंद किया जाना चाहिए । चीना बाबा मंदिर-मोहन को रोड को पूर्ण रूप से चारपहिया वाहनों के लिए बंद किया जाना चाहिए।