ग्रह गोचर : नरेन्द्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री

0

कारोई का ज्योतिष- शनि, राहु व केतु ग्रह बिगाड़ेंगे देश की राजनीति की चाल
भीलवाड़ा, 08 मार्च (हि.स.)। जिले के कारोई गांव को ज्योतिष का गढ़ माना जाता है। चुनावों की हलचल होते ही यहां पर अपना राजनीतिक भविष्य जानने के लिए नेताओं का आवागमन शुरू हो चुका है। लोकसभा चुनाव के चलते यहां प्रतिदिन नेता अपना अपना भविष्य जानने के लिए आने लगे हैं। इसी दौर में वहां के ज्योतिष पं. गोपाल उपाध्याय ने देश की राजनीति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भविष्यवाणी की है। उपाध्याय का कहना है कि ज्योतिष आंकलन के अनुसार नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय है।
देशभर में वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिले की ज्योतिष नगरी कारोई के पं. ज्योतिष गोपाल उपाध्याय ने बताया कि 7 मार्च से राहु केतु का परिवर्तन हो रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में क्या असर दिखाएगा पर ज्योतिष मंथन व गणित करने के बाद पता चला कि गोचर वर्ष 2019 शनि धनु राशि में रहेंगे। राहु वर्ष के प्रारंभ में चुनावों से पहले 18 माह बाद 7 मार्च 2019 को प्रातः 5.34 मिनट पर राहु मिथुन व केतु धनु राशि में प्रवेश के साथ ही देश की दिशा व दशा बदल गयी है।
लोकसभा चुनाव 2019 नव संवत्सर ज्योतिष परिषद राजा शनि, मंत्री सूर्य, गोचर ग्रहों की चाल लोकसभा चुनाव पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। 2019 के चुनावी परिणाम विपक्ष, महागठबंधन और सत्ताधारी दल को चौंकाने वाले आने के योग हैं। भारत स्वतंत्रता कुण्डली गोचर ग्रहों की चाल को मद्देनजर रखते भारत गणराज्य में 17 वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव अप्रैल से मई के बीच होने हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के ग्रहों में सुधार हुआ है जो 7 मार्च 2019 से पूर्व में 2018 में भाजपा को अष्टम राहु व शनि की साढ़े साती नितिगत गलती करवा कर झटका दे गई और हार का सामना करना पड़ा| लेकिन वर्तमान समय में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के ग्रहों की स्थिति में बड़ा सुधार आया है। राहु, केतु के राशि परिवर्तन व शनि के राजयोग कारक बनने से भाजपा नेतृत्व वाला एनडीए सत्ता में संघर्षपूर्ण वापसी करेगा व लोकसभा की 270 से 321 सीटों के मध्य जीत हासिल करेगा व पुनः भारत के 2019 में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए 101 से 121 सीटों के मध्य जीतने के योग बनते हैं। कांग्रेस अपना खोया हुआ गौरव हासिल करती हुई नजर आएगी। महागठबन्धन व अन्य को 121 से 141 सीटों के मध्य जीत हासिल होने के योग बनते हैं। कांग्रेस व महागठबंधन को विपक्ष में बैठना पड़ेगा। इस प्रकार भारत वर्ष में शनि की वक्रता में होने वाले चुनावों में बहुत ही निचले स्तर की राजनीतिक कटुता का अनुभव कराएगा। राहु , केतु का उच्चगत होने से, शनि न्यायगत होने से उग्रवादियों के खिलाफ आक्रामक नीति के साथ सैनिक कार्रवाई जारी रहेगी व भारत को उग्रवादी समस्या से कुछ राहत मिलेगी।
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर देशभर में जहां राजनीतिक होली शुरू हो गई है और राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस युद्ध स्तर चुनावी तैयारियों में लग चुके है। विपक्षी दल कांग्रेस पुनः सत्ता में आने के लिए अपने सहयोगी दल सपा बसपा से हाथ मिला समीकरण बिठाने में लगा है तो भाजपा सत्ता की चाबी अपने ही पास रखने के लिए अपने सहयोगी दलों के साथ लगी हुई है। इन सबसे हटकर ग्रह- गोचर और भविष्य क्या कहता है इस पर देश भर में अलग-अलग भविष्यवाणियां हो रही हैं| ज्योतिषी गोपाल उपाध्याय के अनुसार देवगुरु बृहस्पति राजनीतिक बिसात बिछाकर राजतिलक कराकर धार्मिक आस्था से जुड़े राममंदिर की स्थिति को निर्णायक मोड़ मिलेगा। वर्ष के अंत में 5 नवंबर 2019 मंगलवार को अपनी धनु राशि में लौटेंगे। जहां न्यायपति शनि धर्म के घर में पहले से गोचर कर रहे हैं। न्याय राजनीति कूटनीति व राजयोग का कारक शनि 30 अप्रैल से 18 सितंबर 2019 को वक्री रहेंगे और भारतीय राजनीति में सारा खेल शनि के वक्रत्व में खेला जाएगा। उपरोक्त ग्रहों की चाल से भारतीय राजनीति के इतिहास में अब तक जो नहीं हुआ वो देखने को मिलेगा। नैतिकता तार-तार होगी व बयानबाजी अपने सारे रिकोर्ड तोड़ देगी और चुनावी नतीजे चौंकाने वाले होंगे। उपाध्याय के अनुसार 2019 के गोचरीय प्रभाव का ज्योतिषीय आंकलन करें तो ग्रहों की चाल स्पष्ट संकेत दे रही है कि आनेवाले समय में देश-दुनिया के लिये चुनौतियों से भरा होगा। आतंकवाद, प्राकृतिक आपदा-विपदा, अग्निकांड, खूनी संघर्ष होने के आसार नजर आ रहे हैं। भारत की स्वतंत्रता कुण्डली में मंगल के साथ गोचर शनि का परस्पर दृष्टि योग राष्ट्र में आतंकी गतिविधियों और पड़ोसी देश के साथ तनावपूर्ण स्थिति युद्ध जैसे हालात और घाटी सहित देशभर में जनता के लिये समय विपरीत परिस्थितियों वाला होगा। देश की राजनीति में घटिया बयानबाजी और राजनीति के सबसे निचले स्तर तक ले जाने के योग बनते हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *