गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल, ये सड़क मार्ग रहेंगे बंद
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस में सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं। इसे लेकर राजपथ पर 17, 18, 20 और 21 जनवरी को रिहर्सल होगी। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने राजपथ और इसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक में फेरबदल किया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड से दूरी बनाकर रखें। इसके अलावा नौ फरवरी तक इस क्षेत्र में पैराग्लाइडर सहित ड्रोन और अन्य तरह की उड़ानों पर रोक रहेगी।
विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक रिहर्सल
ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड को लेकर 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक परेड की रिहर्सल की जाएगी। परेड विजय चौक से चलकर राजपथ के रास्ते होते हुए सी हेक्सागन तक जाएगी। राजपथ पर परेड की रिहर्सल के चलते किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सुबह नौ बजे से 12 बजे के बीच रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके अलावा राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट के बीच पूरी तरह वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
उत्तर से दक्षिण जाने के लिए होगा ये रास्ता
रिंग रोड से आश्रम चौक-सराय काले खां, आई.पी. फ्लाईओवर, राजघाट,लाजपत राय मार्ग – मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग ,सफदरजंग रोड , कमाल अटाकुरक मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट। आरएमएल से नई दिल्ली पहुंचने के लिए बाबा खड़ग सिंह मार्ग, पृथ्वीराज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड -रिंग रोड। बर्फ़खाना, आज़ाद मटक, रानी झांसी फ्लाईओवर, पंचकुइयां रोड होते हुए हनुमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग और धौला कुआं।
पूरब से पश्चिम जाने के लिए होंगे यह रास्ते
रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग, अपर रिज रोड, वंदे मातरम मार्ग, रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, माल रोड, आजादपुर, रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग।
दक्षिण से केंद्रीय सचिवालय व कनॉट प्लेस ऐसे पहुंचें
रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड ,सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमोन बोलिवर मार्ग,रिंग रोड / वंदे मातरम मार्ग या रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, माल रोड, आजादपुर, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीनमूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट ,पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग।
यहां पर बसों को रोका जाएगा
दक्षिणी दिल्ली से आने वाली बसों को विश्व युवक केंद्र, चाणक्यपुरी, त्यागराज मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग और मौलाना आजाद रोड पर ही रोक दिया जाएगा| नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें सरदार पटेल मार्ग, सिमों बोलीवर मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग होते हुए जा सकेंगी।
सुरक्षा के मद्देनजर इन पर रहेगी रोक
सुरक्षा को देखते हुए इस क्षेत्र में पैराग्लाइडर, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर्स, यूएवी, यूएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रीमोटली पायलट वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे एयरक्राफ्ट, पैरा जंपिंग फ्रॉम एयरक्राफ्ट आदि पर रोक रहेगी। यह रोक नौ फरवरी तक रहेगी।