कोरोना: नैनीताल पुलिस हुई अलर्ट
नैनीताल, 30 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल पुलिस कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दृष्टिगत सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में नगर की तल्लीताल थाना पुलिस नैनीताल शहर में नए वर्ष के स्वागत के लिए आने वाले यात्रियों के प्रति सतर्कता बरत रही है।
राज्य सरकार द्वारा इस संबंध मं जारी रात्रि 11 बजे से लेकर प्रातः 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू के निर्देशों के तहत पुलिस तल्लीताल डांठ पर लगे पब्लिक अलाउंस सिस्टम व थाने की गाड़ी से अनाउंस कर जानकारी दी जा रही है। यात्रियों को दिशा निर्देशों का पूर्णरूप से पालन करने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही सार्वजनिक स्थान में मास्क न लगाने और शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले 78 लोगो के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। यातायात नियमो का पालन न करने पर 5 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम में चालान कर तीन हजार रुपए संयोजन शुल्क वसूल किया गया। इसके अलावा नैनी झील में मछलियों को ब्रेड खिलाने पर 3 लोगों का 81 पुलिस एक्ट में 750 रुपए का चालान किया गया। साथ ही 31 दिसंबर पर नगर में व्यवस्था बनाने के मद्देनजर वाहनो की जांच भी की गई। मास्क न पहनने वालों को मास्क भी दिए गए।