केजरीवाल के खिलाफ बिधूड़ी की मानहानि के मामले में सुनवाई 31 तक टली
नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में सुनवाई 31 मार्च तक स्थगित कर दी है। मामले की सुनवाई कर रहे जज आज छुट्टी पर थे| इसकी वजह से सुनवाई टल गई है। सांसद बिधूड़ी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने 17 जुलाई 2015 को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्हें अपराधी बताया था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बड़े-बड़े संगीन चार्ज हैं। ये इंटरव्यू दो तीन दिनों तक दिखाया गया जिससे उनकी छवि को काफी नुकसान हुआ। बिधूड़ी ने कहा था कि उनके खिलाफ कोई केस लंबित नहीं है| केजरीवाल ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में कोर्ट ने केजरीवाल को पिछले साल आठ जुलाई को दस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी।