केंद्रीय बजट सभी वर्गों को ध्यान में रख कर किया गया तैयार – दीपक प्रकाश
रांची 01फरवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट सर्व समावेशी,विकासोन्मुख और दूरदर्शी सोच वाला बजट है। दीपक प्रकाश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को झारखंड की जनता की ओर से बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि इसमें गांव ,गरीब ,किसान,युवा ,महिला छोटे,लघु उद्योग सबके विकास की चिंता की गई है।
कहा कि यह क्रांतिकारी बजट अगले 25 वर्षों की विकास यात्रा को तीव्रता प्रदान करने वाला बजट है।
उन्होंने कहा कि यह बजट आत्म निर्भर भारत को साकार करने वाला बजट है।
भाजपा नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बजट पर प्रधानमंत्री एवम वित्तमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट देश मे लाखों नए रोजगार का सृजन करने वाला बजट है।
कहा कि जिसप्रकार से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर,रक्षा क्षेत्र, सड़क, स्वास्थ्य ,लघु कुटीर से लेकर बड़े उद्योगों के विकास के लिय सुविधाओं का प्रावधान किया गया है उससे नया भारत,आत्म निर्भर भारत विश्व क्षितिज पर स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट लोकलुभावन नहीं स्थायी और समग्र विकास का बजट है।
आगे कहा कि जो राज्य जितनी तेजी से बजट का लाभ लेने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा वह राज्य उतना अधिक लाभ ले सकेगा।
संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें अंतिम व्यक्ति को देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है। नया भारत क्षेत्र विशेष का भारत नही होगा बल्कि सबका साथ ,सबका विकास का भारत होगा।
प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि बजट में नई शिक्षा नीति के अनुरूप क्षेत्रीय भाषाओं के विकास का प्रयास सराहनीय कदम है। झारखंड को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।
प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि बजट में ऑर्गेनिक खेती और गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत को विकसित करने की दिशा में सराहनीय प्रावधान किए गए हैं।
महामंत्री बालमुकुन्द सहाय ने कहा कि वंदे भारत ट्रैन से राज्य को बड़ा लाभ मिलेगा।नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट देश मे औद्योगिक विकास को गति देने का प्रयास सराहनीय है। इससे रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे।
सीमा सिन्हा ,ब्यूरो प्रमुख।