लखनऊ, 04 जुलाई (हि.स.)। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हाईकोर्ट जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इस संबंध में राज्य सरकार के पक्ष को स्पष्ट किया।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने आज शाम यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने कृष्णानंद राय मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि राज्य सरकार सीबीआई अदालत के निर्णय का परीक्षण करने के बाद हाईकोर्ट में अपील करेगी।
गौरतलब है कि कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को विधायक मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।
भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की 29 नवम्बर 2005 को गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में हत्या हुई थी। उनके काफिले को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी, जिसमें विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था।
इस मामले में विधायक मुख्तार अंसारी, जिले के सांसद रहे अफजाल अंसारी समेत और मुन्ना बजरंगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।