कासगंज : राजस्थान के प्रवासी नेताओं के हाथ में है भाजपा की चुनावी रणनीति

0

जिले की तीनों सीटों पर जीत दिलाने कोकोई कसर नहीं छोड़ रहे प्रवासी

कासगंज, 28 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों मैं चुनावी मैनेजमेंट का जिम्मा बाहरी प्रदेशों से आए पार्टी के वरिष्ठ प्रवासी नेताओं ने संभाल रखा है। करीब एक माह से लगातार उनकी प्रक्रिया जारी है। आम जनता, पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेताओं तक उनका संपर्क हो रहा है। चुनावी रणनीति में उनकी अहम भूमिका दिखाई दे रही है।

कासगंज जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी चुनावी रणनीति काफी दिन पहले से ही बना चुकी है। पार्टी ने जिले में अलग-अलग विधानसभा के लिए छह प्रवासियों को प्रभारी बनाया है। जबकि पूरे जिले के लिए दो प्रवासी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जो करीब एक माह से जिले में डेरा डाले हैं।

कासगंज विधानसभा क्षेत्र पर राजस्थान के धनराज गुर्जर एवं लोकेश खंडेलवाल को पार्टी ने जिम्मेदारी दी है। अमापुर विधानसभा क्षेत्र में महेन्द्र सिंह रावत एवं गिर्राज शर्मा को प्रवासी बनाया गया है। पटियाली विधानसभा क्षेत्र पर विधायक जबर सिंह सांखला, राम चन्द्र सेन प्रवासी हैं। जो प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर आम मतदाता से बातचीत कर रहे हैं। उनके मन की बात ले रहे हैं। वे केंद्र एवं प्रदेश की सरकार द्वारा लागू की गई जनहितकारी योजनाओं के संबंध में भी बातचीत करते हैं। लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिला या नहीं मिला, इसकी भी पूछताछ कर रहे हैं। भ्रमण के चलते पार्टी के जमीनी स्तर से जुड़े प्राथमिक कार्यकर्ता से ही संगठन के संबंध में एवं अन्य बिंदुओं पर उनसे उनके मन की बात जानते हैं।

प्रतिदिन की रिपोर्ट विधानसभा क्षेत्रों से लाकर जिले के प्रवासी प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता दामोदर अग्रवाल एवं पूर्व विधायक डा. प्रेम चंद्र बैरवा को उपलब्ध कराई जाती है। जो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं अपने वरिष्ठ लोगों को दिनभर की प्रतिक्रिया के संबंध में जानकारी देते हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है और मतदान से पूर्व तक जारी रहेगा।

जिले में भाजपा द्वारा की जा रही पेशबंदी को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए प्रवासी जिला प्रभारी दामोदर अग्रवाल का कहना है कि इस क्षेत्र में पार्टी ने जिन प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। उन्हें जनता समर्थन दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर एवं सरकारों द्वारा आम जनता को उपलब्ध कराई गई योजनाओं को लेकर आम मतदाता पार्टी के साथ है। योगी सरकार में सुधरी हुई कानून व्यवस्था व अपराधियों पर कठोर कार्यवाही का जनमानस पर गहरा प्रभाव है। उन्होंने दावा किया है कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज कराएंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *