कांग्रेस की 30 जनवरी तक लोकसभा प्रत्याशियों की सूची की तैयारी

0

नई दिल्ली , 12 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस आला कमान ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने विश्वस्तों से सभी राज्यों के लोकसभा सीटों पर पांच संभावित प्रत्याशियों के नाम की सूची बनवा ली है। फाइनल सूची तैयार करने के लिए राज्यों के प्रभारी महासचिवों, राज्य पार्टी अध्यक्षों से अलग से सूची मंगाई जाएगी। कांग्रेस के एक पदाधिकारी के मुताबिक इसके बाद कोर टीम सभी नामों पर सीटों के जाति, धर्म आदि समीकरण देखते हुए फाइनल सूची तैयार करेगी। कोशिश 30 जनवरी तक सूची तैयार कर देने की है। यदि किसी राज्य में किसी पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन होता है, तो वहां की जिन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है वहां से पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। यदि किसी राज्य में किसी पार्टी से उसका गठबंधन नहीं होता है, तो वहां की सभी सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी, ताकि प्रत्याशियों को प्रचार के लिए अधिक समय मिल सके और अधिक सीटें मांगने की शर्त पर गठबंधन करने की हठ करने वाले दलों को झटका लग सके। इस बारे में शक्ति सिंह गोहिल का कहना है कि हर राजनीतिक पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारी कर रही है। कांग्रेस भी कर रही है। अच्छे प्रत्याशी चयन के लिए वह सब कुछ किया जा रहा है जो किया जा सकता है। इसके लिए सब कुछ देखना पड़ता है। विपक्षी दलों के साथ तालमेल के सवाल पर एआईसीसी सदस्य अनिल श्रीवास्तव का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य बड़े नेता यह सब देख रहे हैं। वे लोग गैर भाजपा दलों से राय-बात कर रहे हैं। परिस्थिति व रणनीति के अनुसार उचित समय पर जो भी निर्णय करना होगा, करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *